MADHYA PRADESH: बैतूल में पुलिस दंपति ने थाने में बनाया सेनेटरी नैपकिन बैंक

MADHYA PRADESH: पुलिस को अधिकतर लोग सख्त रवैये वाला मानते हैं पर बैतूल का पुलिस थाना MADHYA PRADESH का पहला थाना बन गया है जहां पदस्थापित पुलिस दंपति ने ही पैड बैंक की शुरुआत की है।

कविता नागवंशी  शानदार पहल

ASI कविता बताती हैं कि थाने में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी और जिन महिलाओं को किसी अपराध के वजह से पकड़ा जाता था,उनको थाने में ही इसकी आवश्यकता पड़ जाती थी,उनके सुविधा को देखते हुए पैड बैंक को शुरु करने का आइडिया उनके दिमाग में आया। तब पति राजेंद्र चंद्रवंशी के साथ जाकर उन्होंने बैतूल SP से इसकी अनुमति मांगी। जिसकी सहमति मिलने के बाद इस अनोखे पैड बैंक की शुरुआत की गई है।

शादी के सालगिरह पर बैतूल कोतवाली में शुरू किया पैड बैंक

20फरवरी को शादी की अपनी छठी एनिवर्सरी पर बैतूल कोतवाली थाना में इसका उद्घाटन किया है। कविता नागवंशी ने कहा कि 2019 में बैतूल में संस्कृति सेवा समिति ने कम दाम में महिलाओं को पैड देना शुरू किया था,इसी समिति की मदद से कोतवाली थाना बैतूल में हमने ये सेनेटरी नेपकिन बैंक शुरु किया है और बैतूल जिले के 17 अन्य थानों में इसकी शुरुआत करने की योजना है।इसमें गरीब महिलाओं को FREE में पैड मिलेगा।