जबलपुर में DJ बजाना हुआ मुश्किल, बच्चों के भविष्य के लिए पुलिस का ठोस कदम

MADHYA PRADESH: जबलपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में रात को डीजे या किसी भी तेज आवाज में गाने म्यूजिक बजाने पर रोक लगा दी है।

बच्चों के हैं बोर्ड एग्जाम, नही हो पा रही ठीक से पढ़ाई

मध्यप्रदेश में बोर्ड की 10वीं और 12वीं के एग्जाम तुरंत शुरू होने वाली है। जिसको लेकर बच्चे पढ़ाई में जुटे हैं। पर शादियों के मौसम की वजह से तेज आवाज में म्यूजिक और डीजे ने बच्चों की पढ़ाई को बाधित कर दिया है। परीक्षा के दौरान डीजे, लाउड स्पीकर बजाए जाने को लेकर गुरुवार को नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच का प्रतिनिधि मंडल डॉ. पीजी नाजपांडे के साथ जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा था। लेकिन कलेक्टर से मुलाकात ना होने की वजह से नागरिक उपभोक्ता मंच ने नाराजगी जताई थी।

जिसको बाद परिजनों ने पुलिस एसपी को ज्ञापन सौंपा था। बच्चों की परेशानी को समझते हुए जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कोर्ट के आदेश के बाद जबलपुर में किसी भी तरह के रात्रि शोर पर प्रतिबंध लगा दी है‌।अगर अनुमति के बगैर रात को दस बजे के बाद शोर सुनाई देता है तो पुलिस अपनी तरफ से कार्यवाही करेगी

DJ बजाया तो होगा जब्त, लगेगा कठोर जुर्माना

जबलपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर में रात को डीजे या किसी भी तेज आवाज में गाने म्यूजिक बजाने पर रोक लगा दी है।अगर अनुमति के बगैर रात को दस बजे के बाद शोर सुनाई देता है तो पुलिस अपनी तरफ से कार्यवाही करेगी।
साथ ही साथ डीजे भी जब्त कर लिया जाएगा। जबलपुर के माता पिता जिनके बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं उन्होंने पुलिस का ये आदेश सुन कर राहत की सांस ली है