Ladli Behna Yojana में हर महीने की 10 तारीख़ को सभी महिलाओं के खाते में सरकार देगी 1000 रुपये , कैसे उठा सकते है लाभ

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana राज्य की महिलाओ को सामाजिक तौर पर सशक्त बनाना चाहती है| जिसके लिए बहुत ही शानदार योजनाओं का संचालन कर रही है|तो आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार की एक बहुत ही अच्छी योजना के बारे में बताएंगे| जिसका नाम लाड़ली बहना योजना है|इस योजना के बारे में जानते है विस्तार से –

आखिर क्या है लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana)

इस स्कीम के अंदर मध्य प्रदेश सरकार हर महीने सभी महिलाओ को 1 हज़ार रूपए की मदद मुहैया करवाएगी|जिस से 12 हज़ार रुपये सभी महिलाओ को सालाना मिलेंगे| इस योजना से महिलाओ को थोड़ा आर्थिक सपोर्ट मिल जाएगा|

 

इस योजना से किस वर्ग की कौन सी महिलाओ को मिलेगा फायदा

  • इस योजना के अंदर मध्यप्रदेश की निवासी माहिलाए
  • विवाहित महिलाएँ,
  • विधवा
  • तलाकशुदा भी शामिल है
  • जो माहिलाए इस साल एक जनवरी को 23 साल की उम्र पूरी कर चुकी हो|
  • साथ ही 60 साल से कम उम्र की सभी माहिलाए इसस योजना का फायदा उठा सकती है|

लाडली बहना योजना के अंदर जो माहिलाए 60 साल की उम्र से ज्यादा है उनके लिए भी सोच गया है|60 साल से ज्यादा उम्र वाली महिलाओ के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है|जिसमे 600 रुपए महिलाओ को मिलते है| मध्यप्रदेश सरकार ने 600 रुपयों मे 400 रुपए और जोड़ेंगे जिससे उन सभी को 1000 रुपए महीने दिए जाए|

कौन से दस्तावेज होना जरूरी है इस योजना मे आवेदन करने मे लिए

आवेदन भरने के लिए महिलाओं को कैम्प में परिवार की ,स्वयं की आइडी लेकर आना होगा।जैसे

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिवार सदस्यता पत्र
  • पैन कार्ड

MP में लाड़ली बहना योजना शुरू तो हुई, लेकिन इन महिलाओं को नहीं मिल पाएंगे ₹1000 - Which women will not be able to get the benefit of Ladli Bahna Yojana in

Ladli Behna Yojana में कैसे करे आवेदन 

गांव,वार्ड में लगे कैम्प की प्रभारी महिला द्वारा सारी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके बाद महिला की ऑन स्पॉट फोटो निकालकर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।ऑनलाइन आवेदन सब्मिट होने के बाद प्रिंट आउट भी महिला को दिया जाएगा।आवेदकों की लिस्ट ग्राम पंचायत, वार्ड में चिपका दी जाएगी।

आवेदकों की जांच भी की जाएगी फिर जारी होगी सूची

आवेदन करते वक्त आवेदनकर्ता ने अपनी और अपने परिवार की सारी डिटेल्स समेत आर्थिक स्थिति का विवरण दिया था| कैम्प मे मौजूद महिला प्रभारी ने सारी जानकारी अनलाइन भर कर सबमिट कर दी थी|अब वही जानकारियों की जांच की जाएगी और उसके बाद जारी होगी फाइनल सूची|और वही फाइनल सूची को ग्राम पंचायत,वार्ड मे चिपकाया जाएगा| जिन भी आवेदनकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी गलत हुई उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा|