खंडहर होता जा रहा Kishor Kumar का घर “गौरीकुंज”
खंडवा स्थित मशहूर गायक Kishor Kumar का घर खंडहर होता जा रहा है। इस घर पर गौरीकुंज गांगुली हाउस लिखा हुआ है। किशोर कुमार का जन्म और शिक्षा-दीक्षा इसी गांगुली हाउस खंडवा में हुई थी।
100 साल पुराना घर हो गया जर्जर
Kishor Kumar के भाई अनूप कुमार का भी जन्म यही हुआ था। घर लगभग सौ साल पुराना हो चुका है। Kishor Kumar के दोनो बेटों अमित और सुमित का इस घर पर 20% मालिकाना हक है, बाकी हक उनके छोटे भाई अनूप का है। आपको बताते चले कि बहुत सारे लोगों ने इस घर को खरीदने की कोशिश की है, पर मालिकाना विवाद के वजह से ये प्रापर्टी बिक नही पायी है।
7200 स्क्वायर फीट का घर है केयरटेकर के भरोसे
इस घर की सुध लेने वाला कोई नही है। गांगुली हाउस के केयरटेकर सीताराम इस घर में आ रही दरारों, दीमकों और सीलन से परेशान हैं।
खंडवा में सरकार ने किशोर कुमार की याद में गौरीकुंज स्मृति स्थल और किशोर कुमार की समाधि स्थल भी बनवाया है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है।
40 साल से इस घर की देखभाल कर रहे सीताराम ने बताया कि ऊपर के कमरें में Kishor Kumar की कई यादें संभाल कर रखी गई हैं,जिसमें उनके वाद्ययंत्र ,किताबें और तस्वीरें भी है।संसद में कई बार इस घर को संग्रहालय बनाने की मांग उठायी जा चुकी है।