तमान साजिशों,बयानों,अटकलों और उठा पटक के बाद कमलनाथ ने सबको पीछे कर खुद को सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट करवा ही लिया।
दिल्ली ने ही किया तय, मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे अधिकारिक घोषणा
Madhya Pradesh: कांग्रेस में कमलनाथ विरोधी गुटों का लगातार बयान आ रहा था कि कमलनाथ अधिकारिक रूप से सीएम चेहरा नही है।जीतू पटवारी ,अरूण यादव लगातार बयानबाजी कर रहे थे कि कांग्रेस में पहले से सीएम चेहरा घोषित करने की परंपरा नही है।चुनाव के बाद तय होगा कि कमलनाथ सीएम बनेंगे या नही।पर कमलनाथ ने एक दांव में पार्टी विरोधियों को चीत कर दिया।
अवश्यंभावी कमलनाथ बन गए भावी सीएम कैंडिडेट
कमलनाथ के अवश्यंभावी सीएम वाले अरूण यादव के बयान पर बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा ने भी चुटकी ली थी।और कांग्रेस से सवाल पुछा था किअवश्यंभावी सीएम क्या होता है…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन बयानबाजी पे कड़ा रूख जताते हुए अपने पार्टी के नेताओं को उल्टे सीधे बयान ना देने की हिदायत दी थी।
24-26फरवरी के कांग्रेस अधिवेशन में होगी घोषणा
Madhya Pradesh: वैसे कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में ही राहुल गांधी ने ये संकेत दे दिए थे कि कमलनाथ के अलावा कोई और चेहरा मध्यप्रदेश सीएम चेहरे के रूप में पसंद नही है ।उन्होने ने कहा था कि कमलनाथ 2018 के चुनाव में एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष थे तथा उन्होने कांग्रेस को जीत दिलाई थी।तो इस बार भी संदेह की कोई गुंजाइश नही है।अभी कमलनाथ ग्वालियर से लेकर उमरिया तक जहां कांग्रेस की स्थिति सही नही दिख रही तबातोड़ जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। कांग्रेस के अंदरखाने से ये खबरे आ भी रही हैं कि 24 से 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के अधिवेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कमलनाथ के नाम की अधिकारिक घोषणा करेंगे।