कांग्रेस पार्टी के ही सज्जन वर्मा ने सनसनी फैलाते हुए बयान दिया कि Kamalnath के खिलाफ साजिशें हो रही हैं। बार बार Kamalnath पे आरोप लगा कर उन्हे कटघरे में खड़ा करना एक प्रकार का षड़यंत्र है।
नरोत्तम मिश्रा की चुटकी, कांग्रेस का अंदरूनी मामला है षड़यंत्र
षड़यंत्र वाला बयान सुनकर सबसे पहले नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन वर्मा पर चुटकी लेते हुए कहा कि ने कांग्रेस ने पार्टी नही बनाई बल्कि मुगल सल्तनत बनाई है, जिसमें साजिशों और षडयंत्रों का दौर चलता रहता है। आप लोगो ने जिस तरह कांग्रेस के अंदर उठा पटक मचा रखा है, ये खबर आपको ही मालूम होगी कि साजिशें कौन कर रहा है।
कमलनाथ कांग्रेसी मुगल साम्राज्य पर काबिज, तो विरोधी अपने ही होंगे।
Read More : KUNO NATIONAL PARK में दक्षिण अफ्रीका से आ रहे चीते
Kamalnath: जिलाअध्यक्षों पर लगी थी रोक, जिस पर वरिष्ठ नेता सज्जन वर्मा का आया था बयान
गौरतलब है कि पार्टी हाइकमान ने खरगौन और खंडवा के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति रोक दी थी, जो क्षेत्र पुर्व मंत्री अरूण यादव का माना जाता है। जिसका मतलब साफ था कि अंदरूनी कलह की खबरे दिल्ली पहुंच गई हैं। कमलनाथ ने भी जांच की बात कही थी। सज्जन वर्मा को कमलनाथ गुट का माना जाता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सज्जन वर्मा वरिष्ठ नेता हैं तो उनकी बातों में सच्चाई होगी, अब वो ही स्पष्ट करें कि कौन हैं वो लोग जो Kamalnath जी के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं।