JAYS ने खोले अपने चुनावी पत्ते, बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें

Table of Contents

JAYS ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें

मध्यप्रदेश चुनाव से पहले JAYS ने सभी आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासी यात्रा निकालने का कार्यक्रम तय किया है। जयस की ये यात्रा बड़वानी जिले के पलसूद विधानसभा के बिलवानी गांव से शुरू होकर अलग-अलग आदिवासी क्षेत्रों में पहुंचने वाली है।जिससे पिछले चुनाव में सहयोगी कांग्रेस के होश उड़े पड़े है।

कमलनाथ का था दावा साथ है JAYS

2018 के चुनाव में जयस और कांग्रेस साथ साथ लड़ी थी।अकेले आदिवासी क्षेत्रों से कांग्रेस को 30 सीटे मिली थी।जिसमें जयस के संगठनकर्ता विधायक डाक्टर हीरालाल अलावा कांग्रेस की सीट से जीते थे।

जयस ने किया अलग लड़ने का फैसला

JAYS ने मध्यप्रदेश के सभी आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्र से लड़ने की घोषणा कर पहले से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाई हुई है ,अब हर आदिवासी क्षेत्रों से जय आदिवासी अधिकार यात्रा निकाल कर कमलनाथ के माथे पर बल ला दिए हैं।

Read More : GWALIOR RAILWAY: गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप मचा

बीजेपी के लिए भी समस्या इससे आसान‌ नही होने वाली है। बीजेपी इस बार आदिवासी क्षेत्रों में अपनी एंट्री के लिए जोर आजमाइश में लगी हुई थी,साथ में‌ शिवराज सिंह की विकास यात्रा भी चल रही है। इसमें इन 80 महत्वपूर्ण सीटों पर जयस की आदिवासी अधिकार यात्रा भाजपा को भी कठिन परिस्थितियों में डाल सकती है।