INDORE में बदमाशों ने की मंदिर में तोड़-फोड़ और लोगों को जान से मारने की दी धमकी, हिंदूवादी संगठन और महिलाओं ने घेरा थाना

Table of Contents

जाने क्या है पूरा मामला

INDORE के चंदन नगर इलाके में वर्ग विशेष के बदमाश लोगों ने सोमवार की रात एक मंदिर पर निशाना साधते हुए आकार मंदिर में तोड़ फोड़ कर दी और जब लोग उन्हे रोकने की कोशिश करने लगे तो वे उन सब लोगों और महिलाओं को धमकाकर कहा की तुम लोगों को जान से मारकर फैंक देंगे नही तो मंदिर यहां से हटाकर कहीं और ले जाओ जिससे वहां पर लोगों की संख्या कम थी तो लोग डर गए और वो लोग मंदिर में तोड़ फोड़ कर के चले गए|

फिर इसके विरोध में महिलाएं और हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता लोग चन्दन नगर के थाने पहुँचकर थाने को घेर लिया और उन सभी बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और पुलिस को चेतावनी भी दी अगर उन बदमाशों के खिलाफ पुलिस कोई कड़ी कार्रवाई नहीं करेगी तो हम लोग बड़े स्तर पर आंदोलन भी करेंगे|

INDORE के चंदन नगर थाने पहुंचे ACP बीपीएस परिहार सहित अन्य थानों का बल

ये सूचना मिलते ही ACP बीपीएस परिहार सहित अन्य थानों का बल चंदन नगर थाने पर पहुँच कर लोगों को समझाते हुए बदमाशों की पहचान कर के उन पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर महिलाओं और हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ता लोगों को शांत करवाया उनके बाद महिला और कार्यकर्ता लोग वहाँ से थाने का घेराव हटाकर अपने घर के लिए निकले। उसके बाद पुलिस ने मंदिर के जगह आकार बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया और जो मंदिर टूटी फूटी थी उसका निर्माण शुरू करवाया अब पुलिस के निगरानी में मंदिर निर्माण का कार्य किया जा रहा है|

Read More : मध्यप्रदेश के भिंड जिले में योगगुरु BABA RAMDEV ने कहा, हमारे और मुसलमानो के पूर्वज एक हैं
INDORE के चंदन नगर के बांक इलाके में लगभग 50 साल पुराना है शीतला माता मंदिर

आपको बता दें चंदन नगर के बांक इलाके में करीब 50 साल से पुराना एक शीतला माता का मंदिर है उसकी मान्यता भी बहुत है दूर गाँव से भी लोग पूजा करने आते हैं उसी पुराने शीतला माता मंदिर की मरम्मत और साज-सज्जा करवाने के लिए गांव के लोग तैयारियां कर रहे थे उसी समय वहां कुछ वर्ग विशेष के कुछ युवक पहुंचे उन्होने अपनी गुंडागर्दी दिखाते हुए वहां पर चल रही तैयारियां रोक दी|

और वहां पर लोगों और महिलाओं से झगड़ा करने लगे और धमकाने लगे उन लोगों का कहना था की अपना मंदिर यहां से हटवाकर सिरपुर तालाब पर बनाओ। उसके बाद महिलाओं ने अपने घर जाकर अपने पति और बच्चों को पूरी जानकारी दी| हालांकि पुलिस अपने कार्रवाई में लगी हुई है बदमाश जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे|