Gwalior Railway पुलिस अलर्ट पर
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलकर चेन्नई सेंट्रल जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में कल बम की खबर से हड़कंप मच गया। :Gwalior Railway
धौलपुर स्टेशन पर हुई ट्रेन की जांच, दो संदिग्धों की गिरफ्तारी
हजरत निजामुद्दीन से गरीबरथ निकलकर जैसे ही आगरा पहुंची उसके कोच नंबर G2 में हड़कंप मच गया।रेलवे पुलिस जब कोच में पहुंची वहां यात्रियों ने बताया कि दो संदिग्ध आपस में बात कर रहे थे,और ऐसा लग रहा था कि उनके पास बैग में विस्फोटक मौजूद है।तब यात्रियों ने इसकी सूचना टीटी को दी थी।
तीन घंटे हुई सघन जांच, कुछ बरामद नही हुआ
आगरा से ग्वालियर के लिए निकल चुकी ट्रेन को धौलपुर स्टेशन पर टीटी ने संपर्क साध कर रूकवाया। फिर धौलपुर रेलवे पुलिस ने तीन घंटे से ऊपर सारे बोगियों और कोच की जांच की। स्थानीय पुलिस भी ट्रेन में बम की सूचना पर वहां पहुंच गई थी।
Read More: MADHYA PRADESH HIGHCOURT: 10 साल सजा काटने के बाद निर्दोष साबित
फिलहाल रिज़र्व पुलिस बल ने संदिग्धों को गिरफ्तार किया है तथा :Gwalior Railway स्टेशन को अलर्ट मोड पर डाल दिया है। ग्वालियर की ओर जाने वाली सारी ट्रेनो की सघन जांच हो रही है।