DHIRENDRA SHASTRI ने नही किया भाई का बचाव, बोले जैसी करनी वैसी भरनी

BAGESHWAR DHAM: बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री इधर हमेशा से चर्चा में हैं। पर उनके भाई के करतूत पर उनकी चुप्पी पर लोग सवाल उठा रहे थे।जिसपर सबको जवाब देते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने एक वीडियो मैसेज दिया है। जिसमें उन्होंने साफ किया है कि अगर किसी ने गलत किया है,तो उसके साथ वैसा ही व्यवहार होगा।उन्होने अपने भाई की तरफदारी बिल्कुल नही की है।

भाई पर लगा है एससी एसटी एक्ट,बारात पर तमंचा दिखाने और धमकी देने का है आरोप

DHIRENDRA SHASTRI के भाई शालीग्राम गर्ग पर दलित के बारात में डीजे बजाने पर बत्तमीजी का आरोप है।साथ ही साथ उसपर एससी एसटी एक्ट के तहत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। शालिग्राम गर्ग अभी गिरफ्तार नही हुए है।

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने मामले से खुद को अलग करते हुए कहा कि मैंने खुद को बागेश्वर धाम के लिए समर्पित कर रखा है। मेरा जीवन अब बस जनकल्याण और सनातन सेवा के लिए है। किसी और मामले की मुझे जानकारी नही हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वो गलत के साथ नही हैं,जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा। पुलिस अपनी जांच और कार्यवाही के लिए स्वतंत्र है।