Damoh School Hijab Controversy: IAS नियाज खान ने जबरन धर्मांतरण करा रहे मौलवियों को दिखाया आईना, जान कर रह जाएंगे हैरान

Damoh School Hijab Controversy

बता दें कि Madhya Pradesh के दमोह स्थित गंगा जमना स्कूल विवाद (Damoh School Hijab Controversy) में एक नया मोड़ सामने आ रहा है. विद्यार्थियों को हिजाब पहनने पर मजबूर करना ,जबरन नमाज पढ़ाना और धर्मानतरण के लिए दबाव डालने के कारण सुर्ख़ियों में आये गंगा जमुना स्कूल का अब सीधा कनेक्शन टेरर फंडिंग से लेकर पीएफआई तक होने की खबर सामने आ रही है. इस पूरे मामले की सख्ती से जांच जारी है और जल्द ही दोषियों पर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Damoh School Hijab Controversy
Damoh School Hijab Controversy

IAS नियाज खान ने जबरन धर्मांतरण करा रहे मौलवियों को दिखाया आयना

दमोह स्कूल विवाद पर बोलते हुए मध्यप्रदेश के चर्चित मुस्लिम IAS अधिकारी नियाज़ खान एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों का विषय बने हुए हैं. दरअसल गंगा जमना स्कूल विवाद की खबर सामने आने के बाद उन्होंने मुसलामानों को समझाइश देते हुए ट्वीट किया कि “मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।”

Read More: LUCKNOW LOVE JIHAD: राजधानी में दरिंदगी की भयावाह तस्वीर, दरिंदे शाहिद ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर हथौड़े से कूंचकर की निर्मम हत्या

दोषियों को सख्त से सख्त सजा देंगे- सीएम शिवराज

बीते दिन इस खबर के सुर्खियों में आते ही सीएम शिवराज सिंह चौहन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘राज्‍य में कुछ जगहों पर धर्मांतरण का काम किया जा रहा है. हम उन्‍हें इसमें सफल नहीं होने देंगे. हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. खासकर शैक्षणिक संस्‍थानों को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. यदि वहां गलत तरीके से शिक्षा दी जा रही है तो उसे रोका जाएगा. दमोह मामले में रिपोर्ट आ रही है. दो लड़कियों ने बयान भी दिया है. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कदम उठाए जाएंगे.’