VOTER LIST  में‌ फर्जी नामों की आशंका से घबराये KAMALNATH

MADHYA PRADESH: कांग्रेस आने वाले मध्यप्रदेश इलेक्शन को लेकर अपने कार्यकर्त्ताओं को बोगस वोट रोकने और फर्जी मतदाताओं के पहचान की ट्रेनिंग देने जा रही है।कमलनाथ ने कहा कि स्वच्छ मतदान के लिए जरुरी है कि मतदाता सूची में फर्जी नाम ना जोड़े जाएं,ना ही फर्जी मतदान हो।उन्होंने आरोप लगाया कि किसी बड़े संगठन के इशारे पर मध्यप्रदेश के मतदाता सूची में धांधली की जा रही है।

कमलनाथ ने इंदौर की मतदाता सूची में गड़बड़ी का लगाया था आरोप

दरअसल कमलनाथ(KAMALNATH) की घबराहट इस बात को लेकर है कि उन्होने कुछ दिन पहले इंदौर की मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया था‌। इसके बाद ही कांग्रेस ने अपने मध्यप्रदेश के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में गड़बड़ी पकड़ने के लिए प्रशिक्षण देने का फैसला किया है।

किसी और क्षेत्र में भेज दिए जा रहे हैं नाम

KAMALNATH ने कहा कि अब तक तीन लाख से ऊपर फर्जी मतदाताओं के नाम मतदान सूची में हैं । इसका पता लगाना जरुरी है कि ये फर्जी हैं या नही। इसके लिए हम अपने कार्यकर्त्ताओं को मार्च से ट्रेनिंग देने जा रहे है।

कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची की जांच की भी मांग की है , साथ ही साथ फर्जी नामों का मतदाता सूची में होने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।