जनता को मिलेंगे करोड़ो की परियोजनायें
CM Shivraj ने मध्यप्रदेश चुनावों के लिए कमरकस ली है। इसलिए वो जनता के बीच अधिक से अधिक समय गुजार रहे हैं। इसी दौरान वो आज फिर उज्जैन पहुंच रहे हैं। जहां महिदपुर में उनके कई उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम तय हैं
महिदपुर की जनता को CM Shivraj देंगे 680 करोड़ की योजनाओं का उपहार
मुख्यमंत्री आज महिदपुर में 50 बिस्तरों वाले हॉस्पिटल का शिलान्यास करने वाले हैं। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कालीसिंध नदी पर बनने वाले पुल, इंदौर-बड़ौदा मार्ग, झारड़ा में महाविद्यालय का भी शिलान्यास करने वाले हैं ।
CM Shivraj राजस्तरीय रोजगार मेले में होंगे शामिल
आज मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत युवाओं द्वारा शुरू किए गए योजनाओं एवं कार्यों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने वाले हैं। CM Shivraj ने आजीविका मिशन के तहत पिछले साल 2022 में कुल 61 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को 500 करोड़ से ऊपर रूपये एवं स्वीकृति पत्र बांटे थे।आज माहिदपुर रोजगार मेले में भी कुछ हितग्राही व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
Read More: BULLDOZER: चला गौ हत्यारे के घर पर, रासुका भी लगाएगी पुलिस
शिप्रा नदी पर आज ही हरबाखेड़ी डैम का भी शिलान्यास है,जिसकी कुल लागत 112 करोड़ है। मुख्यमंत्री इसके साथ ही राज्य स्तरीय आजीविका मिशन के तहत लोगो के द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प,घरेलू सामान, राजस्थानी वस्त्र , मसालों इत्यादि का भी स्टॉल प्रदर्शन देखने वाले हैं।