MP News: CM शिवराज ने सीखो-कमाओ योजना’ की लॉन्च, कहा- मेरे बेटे-बेटियों आपके और मेरे बीच में प्यार का रिश्ता है

Table of Contents

MP News 

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविंद्र भवन में मुख्यमंत्री सिखाओ, कमाओ योजना को लॉन्च किया। सीएम शिवराज ने सबसे पहले राज कुशवाहा नामक युवक का mmsky.mp.gov.in बेवसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। सबसे पहले मुख्यमंत्री ने कुशवाहा उसकी समग्र आई और मोबाइल नंबर पूछा। इसके बाद युवक के नंबर ओटीपी आया और उसकी सारी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर दिया गया।

Sikho Kamao Yojna in MP
Sikho Kamao Yojna in MP

मेरा रिश्ता मुख्यमंत्री का नहीं प्यार का है: CM शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने योजना का शुभारंभ करने के बाद कहा कि मेरे भांजे-भांजियों तनाव में बिल्कुल भी नहीं रहना है। आप टेंशन को पूरी तरह से भूल जाओ, क्योंकि आज क्लास मैं लूंगा। उन्होंने आगे कहा कि आपका मेरा रिश्ता मुख्यमंत्री का नहीं है, बल्कि प्यार और आत्मीयता का है। मैं आप सभी से प्यार करता हूं। आप सबसे कहना चाहता हूं कि आई लव यू।

ये भी पढ़ें- UTTAR PRADESH: BJP के बदलेंगे 40 से ज्यादा जिलाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा ने की तैयारी

1600 विद्यार्थियों ने लिया भाग 

योजना शुभारंभ के दौरान लगभग 1600 विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कई बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं, जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं रहते हैं, उनके लिए अब परिस्थितियां बदल गई हैं। अब स्टूडेंट नंबर लाओ और आईटीआई, आईएमएम से लेकर विदेश की किसी भी यूनिवर्सिटी में दाखिला लो, क्योंकि फीस मामा भरवाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकारी पदों पर लगातार भर्तियां चल रही हैं और मैं घोषणा कर चुका हूं कि एक साल में 1 लाख भर्तियां की जाएंगी। अभी तक राज्य में 55 हजार भर्तियां हो चुकी हैं और बाकी की बची भर्तियां भी 15 अगस्त से पहले पूरी हो जाएंगी।

एमपी में पहले भी कई योजना लागू 

मुख्यमंत्री ने रोजगार को लेकर कहा कि हमारे प्रदेश में सेल्फ एंप्लॉयमेंट की कई योजना है।, उनमें एक मुख्य योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ है। अगर युवाओं को अपना छोटा-सा कोई उद्योग लगाना हो तो उनको बैंक 50 लाख रुपये तक का लोन देगा और लोन को वापस करने की गारंटी मामा देगा।