MP Election 2023
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सिंगरौली से संत रविदास की पांच में से एक यात्रा का शुभारंभ करेंगे। साथ ही आज के दिन लाडली बहना योजना वाले फॉर्म का रजिस्ट्रेशन दोबारा से शुरू होंगे। बता दें कि सीएम शिवराज ने स्मार्ट सिटी में पौधारोपण किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि रविदास जी अद्भुत संत थे। उन्होंने भक्ति और सेवा के भाव से समाज को समरसता का संदेश दिया।
ऐसा चाहूँ राज मैं, जहाँ मिलै सबन को अन्न।
छोट बड़ो सब सम बसै, रैदास रहै प्रसन्न।।संत रविदास जी अद्भुत संत और सामाजिक समरसता के अग्रदूत थे, इसलिए सरकार उनका एक भव्य मंदिर सागर में बनाने जा रही है।
पांच यात्राएं प्रदेश के अलग-अलग पांच कोनों से आज प्रारंभ होंगी, जो गांव की… pic.twitter.com/yqlUmQcT5v
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2023
सागर में बनेगा संत रविदास का मंदिर
सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी की सरकार सागर में संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनाने जा रही है। उन्होंने इसकी घोषणा रविदास जयंती पर की थी। सीएम ने कहा कि अब ये घोषणा साकार हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि पांच यात्राएं प्रदेश के पांच कोनों से शुरू हो रही है। गांव की मिट्टी और हर ब्लॉक से नदियों का जल इकट्ठा कर सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए इस यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 12 अगस्त को संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन किया जाएगा।
हमने निर्णय लिया है कि अब 21 वर्ष से अधिक आयु की विवाहित एवं ट्रैक्टर रखने वाले परिवारों की बहनों को भी 'लाड़ली बहना योजना' का लाभ मिलेगा; हमारी इन बहनों के लिए योजना में आज से पंजीयन प्रारम्भ हो रहा है। मैं अपनी सभी लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं देता हूँ। pic.twitter.com/568GJ03byb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 25, 2023
मंदिर के साथ स्मारक का निर्माण भी होगा
मंदिर के साथ एक स्मारक भी बनाया जाएगा, सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री भी सिंगरौली आएँगे और मैं भी एक यात्रा यहां से करूंगा। इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा कि लाडली बहना योजना को दो भागों में विभाजित किया गया है। पहाल 21 से 23 जुलाई तक छूट गई बच्चियां को शामिल किया गया है और दूसरा विकलांग जिसमें टैक्टर भी आ गया था। कई छोटे किसानों के पास टैक्टर है। वह बहनें छूट गई थीं, वह आज से लाडली योजना के फॉर्म के लिए एलिजिवल हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें- NOIDA NEWS: 43 करोड़ की लागत से तैयार होगा हिंडन पुल का अप्रोच रोड, अथॉरिटी ने जारी किया टेंडर… जानिए अपडेट