MP Election 2023 Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Election 2023) में अब तीन महीने से भी काम का समय बचा हुआ है ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर विजयी बिगुल बजाने के लक्ष्य के साथ सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj) ने आज एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि अब मैहर भी नया जिला बनेगा।
सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना के मैहर में जन आशीर्वाद यात्रा को वर्चुअली संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाने की प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ कर रहे हैं। बता दें कि बीते कुछ महीनों मेंसीएम शिवराज द्वारा यह पांचवे जिले की घोषणा है. इससे पहले उनके आदेशानुसार 15 अगस्त 2023 को रीवा से अलग होकर मऊगंज प्रदेश का 53वां जिला बना था और फिर 26 अगस्त को छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को प्रदेश का 54वां जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी हुआ। इसके अलावा उज्जैन से अलग कर नागदा, शिवपुरी से अलग कर पिछोर और अब सतना से अलग कर मैहर को जिला बनाने की घोषणा की गई है। जिसका नोटिफिकेशन पहले जारी होगा, वह प्रदेश का 55वां जिला होगा।
मैहर जिले में इन रीजंस को किया जाएगा शामिल
सूत्रों की मानें तो मैहर जिले में मैहर रामनगर तहसील के पूरे हिस्से, उचेहरा और परसमिनया सर्किल के लगभग आधे हिस्से को इस नए जिले ‘मैहर’ में शामिल किया जा सकता है. यही नहीं इसके साथ ही अमरपाटन का दो तिहाई हिस्सा यानी मौहारी, कटरा और अमरपाटन सर्किल को भी नए जिले में शामिल किया जा सकता है।