Bhopal News: फैज़ान-साहिल ने गले में पट्टा डाल हिन्दू लड़के से बुलवाया ‘मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं’, एक्शन में दिखे सीएम शिवराज, बोले- आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोज़र

Table of Contents

Bhopal News Update

कल से ही Madhya Pradesh के भोपाल(Bhopal News) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैज़ान-साहिल नाम के दो जिहादियों ने एक हिन्दू युवक को पट्टा पहनाकर टॉर्चर किया। इस वीडियो की सूचना मिलते ही शिवराज सरकार भी एक्शन मोड में नज़र आ रही है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलेगा और इसके साथ ही आरोपियों पर NSA भी लगाया जायेगा।

CM Shivraj Singh Chouhan Full photo

CM Shivraj Singh Chouhan Full photoइस वीडियो में आरोपी हिन्दू युवक से कहते हैं कि ‘बोल, फैजान भाई मेरे भी पापा हैं।’ आगे वीडियो में आरोपी हिन्दू युवक से कहते हैं कि ‘कुत्ते की तरह भौंक।’ जिसके बाद पीड़ित युवक दर्द आउर डर में कहता पाया जाता है कि ‘मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं’.

पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को सीएम ने दिए सख्त निर्देश

बता दे कि मध्यप्रदेश के भोपाल से आये भयावाह वीडियो की खबर मिलते ही सीएम शिवराज ने इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यही नहीं इस दौरान सीएम शिवराज ने टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत धर्मांतरण मामले पर नाराजगी व्यक्त की है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ‘अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण पेश करेंगे। इसके साथ ही आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार तीन आरोपियों के घर पर थोड़ी में बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी।’

Read More: SHIVRAJ SARKAR जल्द ही कर्मचारियों को देगी खुशियों की सौगात, सैलेरी में देखने को मिलेगी बंपर उछाल

इन आरोपियों की हो चुकी है शिनाख्त

 

बता दें कि ये दर्दनाक वायरल वीडियो भोपाल के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का है। वीडियो की जांच के बाद स्थानीय थाने के थानेदार को लाइन अटैच कर भी दिया गया है। साथ ही छह लोगों के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम और कई अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है. इस वीडियो की जांच मैंउन जुटी पुलिस ने आरोपियों की पहचान साहिल बच्चा, फैजान लाला, बिलाल टीला, समीर टीला और मुफीद खान के तौर पर की है. वहीं पीड़ित युवक पंचवटी कॉलोनी का बताया जा रहा है जिसका नाम विजय है.

Read More: VANDE BHARAT TRAIN: मध्यप्रदेश की जनता को पीएम मोदी सौंपेंगे दो-दो वन्दे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर 27 जून से दौड़ेगी ट्रेन