Bhopal News: नरोत्तम मिश्रा ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस और कमलनाथ को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Table of Contents

Bhopal News Update

भोपाल (Bhopal News) से हिन्दू युवक को कुत्ते की तरह भौकने और धर्मपरिवर्तन के लिए टॉर्चर किये जाने वाली वीडियो पर आज प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘पीड़ित हिन्दू है इसलिए कांग्रेस की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आ रहा.’ यही आगे इस मामले में उन्होंने कहा कि ‘इस तरह के कई केस सामने आए हैं. हम इस तरह की मानसिकता को कुचल देंगे.’

madhay pradesh sivraj singh chauhan govt home minister Narottam Mishra
Madhay Pradesh sivraj singh chauhan govt home minister Narottam Mishra

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

आज सुबह मीडिया कर्मचारी से बातचीत के दौरान Bhopal काण्ड पर बोलते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘एक व्‍यक्‍ति के गले में पट्टा बांधकर अमानवीय कृत्‍य करने वालों की निंदा के लिए तो कांग्रेस के दिल्‍ली से लेकर भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक एक शब्‍द नहीं निकला।’

madhay pradesh sivraj singh chauhan govt home minister Narottam Mishra
Madhay Pradesh sivraj singh chauhan govt home minister Narottam Mishra

यही नहीं आगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वो चचाजान आदरणीय दिग्‍विजय सिंह, जो उत्‍तराखंड और विदेश तक की घटनाओं पर ट्वीट करते हैं, लेकिन भोपाल की घटना पर उनकी ओर से एक शब्‍द नहीं आया। और वो ‘हिंदू हूं बेवकूफ नहीं’ कमल नाथ जी जो कहते थे, तो वो हिंदू का ही बेटा था, जिसके गले में पट्टा बांधकर भौंकने के लिए कहा गया। मतांतरण की बात जहां आई, वहां एक शब्‍द नहीं बोला इन्‍होंने। एक ने भी निंदा नहीं की और बुलडोजर चलने पर आपत्‍ति कर रहे हैं।’

Read More: BHOPAL NEWS: फैज़ान-साहिल ने गले में पट्टा डाल हिन्दू लड़के से बुलवाया ‘मैं मियां भाई बनने को तैयार हूं’, एक्शन में दिखे सीएम शिवराज, बोले- आरोपी के घर पर चलेगा बुलडोज़र

 

गीता प्रेस पर की गई ओछी टिप्पड़ियों पर बोले नरोत्तम

इस दौरान हाल ही में कांग्रेस द्वारा गीता प्रेस पर की गयी ओछी टिप्पणियों को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम् के बयान से सहमत हूं। जयराम रमेश जी, यह कांग्रेस पूर्वाग्रह से ग्रसित है। गीता प्रेस जब से रामायण, गीता देश के अंदर छाप रही है जब भाजपा नहीं हुआ था। लेकिन विकृत मानसिकता के लोग कभी-कभी कुछ तो भी बोल जाते हैं।’