बाल विवाह: पुलिस को देखते ही वधू पक्ष ने बदल दिया दूल्हा

MADHYHA PRADESH: सागर में एक बाल विवाह का मामला सामने आने पर पुलिस को देखते ही परिजनों ने दुल्हे को बदल दिया। घटना सागर के बांदरी थाना अंतर्गत लिधौरा गांव की है।जहां 19 साल के लड़के की शादी कराने की खबर आ रही थी।

चाइल्ड लाइन और विशेष किशोर पुलिस ईकाई ने रोकी शादी

बांदरी पुलिस कंट्रोल रूम में खबर आयी थी कि लिधौरा गांव में 19 साल के युवक का विवाह हो रहा है।
सूचना मिलते ही एसपी न मौके पर विशेष किशोर पुलिस इकाई, चाइल्ड लाइन और बांदरी थाना की टीम को भेजा।जहां वधू पक्ष के परिवार वाले ने लड़के को बदल कर दुसरे बालिग युवक को पुलिस के सामने पेश कर दिया।तब पुलिस मौके से लौट गई। फिर एक घंटे बाद अचानक से दबिश देने पर असली वर को पुलिस ने ढूंढ निकाला।

पर लड़की के परिवार वालों का कहना था शादी में 2 लाख से ऊपर रूपए खर्च हो गए हैं,शादी नही रूकेगी। फिर चाइल्ड लाइन और किशोर पुलिस ईकाई की ज्योति तिवारी के बाल विवाह कानून के नियम एवं दंड प्रावधान समझाने पर दोनो परिवार वालों ने शादी को आगे बढ़ा दिया है। हालांकि लड़की बालिग थी बस लड़के की उम्र कानून के हिसाब से सही नही थी।