Bajrangi को नोटिस देकर पछता रहा रेलवे विभाग

Bajrangi को नोटिस देकर पछता रहा रेलवे विभाग

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक अनोखा मामला सामने आया जब बजरंग बली को नोटिस देने रेलवे विभाग वाले पहुंच गए। अब इस मामले में अपनी गलती को सुधारते हुए ,Bajrangi से क्षमा मांगी है।

पुजारी की जगह मंदिर के देवता को भेज दिया था नोटिस

दरअसल इस मामले को साफ करते हुए मुरैना के रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि रेलवे क्वार्टर की जमीन का अतिक्रमण कर के मंदिर बना दिया गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए गलती से हनुमान जी को नोटिस चला गया।फिर अपनी गलती का अहसास होने पर मंदिर के पुजारी को अतिक्रमण हटाने का नोटिस भेजा गया है, अन्यथा हर्जाना भरना होगा।

ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन बिछाने का चल रहा है काम, बीच में आ रहा है मंदिर

मुरैना का सबलगढ़ तहसील इसी रेलवे लाइन के अंतर्गत आता है जहां रेलवे की जमीन का अतिक्रमण करके मंदिर बना दिया गया है।मुरैना रेलवे ने जारी नोटिस में बजरंगबलि से ही अतिक्रमण हटाने में प्रयोग जेसीबी के खर्च को मांग लिया था

Read More: GREEN BOND: क्या आपने ग्रीन बाण्ड का नाम सुना है

Bajrangi से मांगी क्षमा, फिर सही व्यक्ति को भेजी अतिक्रमण हटाने का नोटिस

मामले को सोशल मीडिया पर वायरल होते देख मुरैना की रेलवे ने बजरंग बलि से क्षमायाचना कर मंदिर के पुजारी हरिशंकर शर्मा को नोटीस थमा दिया है और सात दिन के भीतर बजरंग बली को कही और स्थापित करने को कहा है।नहीं तो रेलवे प्रशासन खुद ये काम करेगी।