BAGESHWAR DHAM महायज्ञ के आखिरी दिन नम हुई भक्तों की आंखें

MADHYA PRADESH: बागेश्वर धाम(BAGESHWAR DHAM) में अन्नपूर्णा महायज्ञ संपन्न हो गया पर घर जाने का नाम सुन कर वहां सात दिन से रह रहे लोगों की आंखे छलछला जा रही है। किसी की भी इच्छा बागेश्वर धाम सरकार को छोड़ कर जाने की नही है।

125 कन्याओं के कन्यादान के बाद माहौल हुआ भावुक

कल 125 कन्याओं के सामुहिक विवाह के बाद माहौल बहुत ही भावुक हो गया था।कन्याओं के परिजन जहां बागेश्वर धाम सरकार के दिल से आभारी थे ,वही धीरेन्द्र शास्त्री के लिए उनकी श्रद्धा और भी बढ़ गई है।

महिलाओं ने कहा बाबा जादू टोना नही करते बल्कि हमारी समस्या खत्म करते हैं

BAGESHWAR DHAM वाले धीरेन्द्र शास्त्री की समर्थक हर महिला ही उनकी शक्ति है। महिलाएं बस स्टॉप , टैम्पू स्टैंड हर जगह दिख रही थी,उनसे पुछने पर उन्होने कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा जादू ,टोना ,अंधविश्वास नही फैलाते, बल्कि हमारे समस्या को देख उसके खात्मे का उपाय करते हैं।बाबा एक दिन हिंदू राष्ट्र का सपना पुरा करेंगे ऐसा उनका विश्वास है। महिलाओं की बातें सुनकर लगता है कि बाबा की महिला फैन फॉलोइंग बहुत ही तगड़ी है।

धीरेन्द्र शास्त्री 25 फरवरी से टीकमगढ़ में कथा शुरू करने वाले है,जिसमें उनके द्वारा हिंदू राष्ट्र की हुंकार जरूर भरी जाएगी,ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है।फिलहाल उनके भक्त इस महायज्ञ के सफलतापूर्वक संपन्न हो जाने पर भावविभोर हैं।