MADHYA PRADESH आ रहे हैं AMIT SHAH, कोल जनजाति महाकुंभ में होंगे शामिल

MADHYA PRADESH: गृहमंत्री AMIT SHAH का MADHYA PRADESH दौरा 24 फरवरी को तय हुआ है। आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ये दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।इस विंध्य दौरे में AMIT SHAH मध्यप्रदेश में कई घोषणाएं कर सकते हैं।

तैयार है मध्यप्रदेश की जनजातियों को रिझाने के लिए BJP का मेगा प्लान

बीजेपी ने मध्यप्रदेश इलेक्शन में कांग्रेस को पटखनी देने का प्लान कायदे से चला रखा है । इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्री AMIT SHAH 24 फरवरी राज्य के दौरे को आदिवासियों को लुभाने का दांव माना जा रहा है।अमित शाह इस दौरे में सबसे पहले मैहर वाली शारदापीठ के दर्शन करने वाले हैं।

कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे गृहमंत्री

गृहमंत्री अमित शाह सतना में माता शबरी के जयंती के अवसर पर होने वाले कोल महाकुंभ में शामिल होने के बाद भी व्यस्त कार्यक्रम हैं,जिसमें सतना मेडिकल कालेज का उद्घाटन भी प्रमुख है।अमित शाह इस दौरान कई बैठकों में भी शामिल होंगे।अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा के रामलाल रौतेले जो कोल जनजाति से ही है, को मध्यप्रदेश राजस्तरीय कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है। इसे कोल जनजाति के वोट साधने के रूप में भी देखा जा रहा है। मध्यप्रदेश के विंध्य को भी इस दौरे में कई सौगात मिलने की उम्मीद है।