हज का धोखा देने वाला Abdul, सारे पैसे लेकर हुआ था फरार
इंदौर में शातिर Abdul मलिक ने उमरा कराने के नाम पर लोगों से 77 लाख रुपए ठग कर फरार हो गया था। सारंगपुर में दूसरे मामले में गिरफ्तार होकर जेल भी पहुंच गया था। पर पुलिस के हाथों से छूट नही पाया। इंदौर पुलिस ने सारंगपुर से उसे प्रोडक्शन वारंट पर इंदौर घसीट कर लाई है।
राजस्थान का रहने वाला है Abdul मलिक, पहली ठगी वही की थी
मूलतः राजस्थान का रहने वाले Abdul मलिक ने पहली ठगी राजस्थान में ही की थी। राजस्थान के ही जहूर मोहम्मद को हज कराने के नाम पर पैसे लेकर फरार हो गया था।
2020 में हज कराने नाम पर कंपनी खोली थी
Abdul मलिक ने लोगों से पैसे 2020 में ही ऐंठ लिए थे।लगभग117लोगों से तीन तीन लाख की ठगी उसने हज उमरा कराने के नाम पर करी थी।फिर करोना में जब लोगों को सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर रोक लगा दी ,तब लोगों को करोना काल खत्म होने के बाद हज कराने का इंतेजार कराया।फिर अब्दूल ने जिससे पैसे लिए थे उन लोगों को फोन कर सितम्बर में हज कराने का वादा किया।
लोग एयपोर्ट पहूंचे, पर पासपोर्ट टिकट का कुछ पता ना था
लोगों ने जब हज करने पर फ्लाइट की डेट का पता अब्दुल के द्वारा लगा तो लोग गाजे बाजे के साथ उमरा जाने वाले लोगों को विदा करने लगे पर जब लोग मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचे तब अब्दुल ने फोनस्वीच आफ कर लिया।
Read More: BHOPAL: क्या भोपाल में बिक रहा है प्लास्टिक के चावल
हज जा रहे लोगों को ना पासपोर्ट मिला ना टिकट । अब्दुल पैसे लेकर फरार भी हो गया फिर लोगों ने अब्दुल की पुलिस कंप्लेंट की।