Balaghat में 461 युगल का हुआ विवाह

Table of Contents

आयुष मंत्रालय ने दिया अनोखा तोहफा :Balaghat

Balaghat जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र परसवाडा में 461 जोड़ो का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हुआ। इस अनोखी शादी में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने भी शिरकत की। आयुष मंत्रालय ने वरवधू को जो तोहफा दिया वो उन्हे जीवन भर याद रहेगा।

बालाघाट में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह/निकाह आयोजन, आयुष मंत्री ने वर-वधु को  भेंट किये आम के पौधे, mass-marriage-nikah-program-held-at-paraswada-in- balaghat-mp-mukhyamantri-kanya ...

सभी वर-वधुओं को मिला आम का पौधा, याद दिलाएगी शादी की

Balaghat: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हर जोड़े को 38 हजार रुपए की उपहार सामाग्री और वधु के नाम से 11 हजार रुपए का चेक दिया जाता है। पर इस शादी में आम का पौधा उपहार में दिया गया, जिसे देकर रामकिशोर कावरे ने कहा कि अपने विवाह की याद के रूप में जब ये पौधा बड़ा होगा और फल देने लगेगा तो इन जोड़ो को सामूहिक विवाह की मधुर याद हमेशा रहेगी। इसलिए इस उपहार में मिले पौधे का यहां मौजूद हर जोड़ी ध्यान रखें।

शिवराज सिंह ने ली है हर दिन वृक्षारोपण की शपथ

शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश में पौधारोपण का अभियान चला रखा है। इसके अंतर्गत उन्होने हर दिन पौधारोपण का संकल्प लिया है। जिसके तहत पिछले साल 67000 पौधे लगाए गए थे। आयुष मंत्री ने कहा कि इस कन्यादान योजना में भी सबको पौधे का उपहार देना भी पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करने का तरीका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खुद लोगों को जन्मदिन अन्यथा किसी खास दिन पर पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

Read More: RAM KATHA के तीसरे दिन लव जिहाद पर बोले KUMAR VISHWAS

 

बालाघाट में संपन्न हुआ सामूहिक विवाह/निकाह आयोजन, आयुष मंत्री ने वर-वधु को  भेंट किये आम के पौधे, mass-marriage-nikah-program-held-at-paraswada-in- balaghat-mp-mukhyamantri-kanya ...

आपको बता दें कि बालाघाट जिले में पहली बार कन्यादान योजना के तहत विवाह संपन्न हुआ है।इस 461 वरों को लेकर निकली बारात में आयुषमंत्री खुद शामिल रहे और वर वधू को आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में उन गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न होता है जिनका परिवार शादी का खर्च नही उठा सकता है।इस विवाह योजना में जाति एवं धर्म का कोई बंधन या प्रावधान नही रखा गया है।