IND vs BAN: टीम इंडिया के सिलेक्टर्स द्वारा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे के लिए कुछ सीनियर प्लेयर्स को इसमें आराम दिया गया है। वहीं कई नए प्लेयर्स को भी जोड़ा गया है, बांग्लादेश दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है, हालांकि कहीं प्लेयर्स है, जो इस सीरीज में मौका नहीं पा सके हैं।
पृथ्वी शॉ
ऐसे पहले खिलाड़ी है पृथ्वी शॉ ।पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उन्हें इस बार टीम में मौका नहीं दिया गया है। टीम के ऐलान के बाद पृथ्वी शा इंस्टा स्टोरी पर साईं बाबा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, कि उम्मीद है कि साईं बाबा आप सब कुछ देख रहे होंगे।
उमेश यादव
वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को सिर्फ लिस्ट में ही जगह दी गई है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है, कि भले ही आप मुझे मूर्ख बना रहे हो, लेकिन इस बात का ध्यान रखना कि भगवान आपको देख रहा है।
नीतीश राणा
टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में खेल चुके नीतीश राणा को भी इस सीरीज में नहीं चुना गया है और उन्होंने भी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा है कि HOPE यानी होल्ड ऑन, पेन एंड्स।’
रवि बिश्नोई
वही रवि बिश्नोई कुछ समय से टीम इंडिया का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन उन्हें इस बार जगह नहीं मिली है भाई साहब में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद पहले न्यूजीलैंड का दौरा करेगी और इसके बाद बांग्लादेश जाऐगी। न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, वहीं बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच होंगे।