IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 9 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच को 7 विकेट से जीता है। इनकी इस मैच में किन खिलाड़ियों की वजह से सीरीज में बराबरी हो पाई है। इन प्लेयर्स ने अपनी धमाकेदार खेल से सभी का दिल जीत लिया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया है, उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए हैं। जब इस टीम इंडिया (Team India) ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, उसके बाद उन्होंने ईशान किशन के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी निभाई है। वही श्रेयस अय्यर ने धीमी बल्लेबाजी की लेकिन, जब सेट हो गए तब उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 113 रन बनाए जिसमें 15 चौके भी शामिल।
ईशान किशन में मैदान में उतरने के बाद अपना काफी आक्रामक रूप दिखाया है और वह लंबे लंबे शॉट खेलते हुए नजर आए हैं। उन्होंने 84 गेंदों में 93 रन बनाए जिसमें चार चौके और सात छक्के भी शामिल है। लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आउट हो गए, लेकिन उनकी बल्लेबाजी से उनके फैंस काफी खुश हुए हैं।
मोहम्मद सिराज की किफायती गेंदबाजी
मोहम्मद सिराज को इस समय T20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिराज काफी किफायती साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए हैं।