यूपी उपचुनाव को लेकर गठबंधन ने किया बड़ा ऐलान, तीन सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ेंगे सपा व RLD..

    उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पठक तेज हो गई हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. बुधवार को सपा ने इस बात को साफ कर दिया है कि सपा और आरएलडी गठबंधन के साथ ही इस चुनाव को लड़ेंगे.

    सपा ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान..

    इस चुनाव में रामपुर और खतौली व मैनपुरी के उपचुनाव में गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जिसमें दो सीट पर सपा के प्रत्याशि उतरेंगे तो वहीं एक सीट पर आरएलडी का उम्मीदवार मैदान में आएगा. इस बात की जानकारी सपा के ऑफिशल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करके दी गई. इस ट्वीट में सपा ने यह भी साफ कर दिया कि किस सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा. रामपुर और मैनपुरी सीट पर सपा के प्रत्याशि खड़े होंगे तो वहीं खतौली की सीट पर रालोद का उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा.

     

    दरअसल यूपी के तीन सीटों पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होने जा रहा है. इन तीन सीटों में दो विधानसभा की सीट हैं और एक लोकसभा की सीट है. 8 दिसंबर को इन उपचुनावों के नजीजो की घोषणा की जाएगी. गठबंधन के इस ऐलान करने के बाद दोनों पार्टियों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है.