T20 World Cup इतिहास में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाली अब तक की 5 टीमें

    16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का आगाज होने वाला है। इस मेगा इवेंट के दौरान 16 देशों द्वारा अपने-अपने टीमों का ऐलान किया गया है। इन 16 टीमों में से 8 टीमें पहले सीधे सुपर 12 के लिए क्वालीफाई भी कर चुकी है, जबकि आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसके बीच ग्रुप स्टेज के मैच 16 से 21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। वही दोनों ही ग्रुप की दो टॉप टीमें सुपर 12 में पहुंच चुकी है।

    बता दें कि इस T20 विश्व कप के दौरान कुल 45 मैच खेले जाएंगे। भारत द्वारा 2007 में पहली बार T20 विश्व कप जीता गया था। इस बार वर्ल्ड कप का या आठवा संस्करण है और इसमें कई टीमें हिस्सा ले रही है। वही हम आप को सबसे मजबूत पांच टीमों के बारे में बताएंगे जो कि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच अब तक जीत चुकी है।

    दक्षिण अफ्रीका

    South Africa Cricket Team in T20 World Cup

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका का आता है। हालांकि अब तक टूर्नामेंट के फाइनल में या टीम नहीं पहुंच पाई है, लेकिन इसके बावजूद भी यह सबसे ज्यादा मैच जीत चुकी है। t20 विश्व कप के दौरान टीम द्वारा अब तक कुल 35 मैच खेले गए, जिसमें उन्होंने 22 मैचों में जीत दर्ज की है, वहीं 13 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

    आस्ट्रेलिया टीम

    Austrailia Cricket Team in T20 World Cup

    इस लिस्ट में आस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर आती है, इन्होंने 2021 में हुए टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराकर यह वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। आस्ट्रेलिया टीम ने 20 ओवर के प्रारूप में विश्व कप के दौरान अब तक कुल 36 मैच खेले हैं। जिसमें 22 मैचों में सफलता प्राप्त की है 14 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इनका जीत का प्रतिशत 61.11 रहा है।

    भारत

    Team India in T20 World Cup

    इस लिस्ट में भारत भी शामिल है। भारत में 2007 का विश्व कप जीता था हालांकि इसके बाद यह अब तक कोई t20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है। 2014 में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी। भारतीय टीम अब तक 38 मैच खेल चुकी है जिसमें 23 मैचों में सफलता प्राप्त की है, जबकि 14 मुकाबलों में हार हुई है। वहीं t20 के दौरान इनका जीत का प्रतिशत 63.51 का रहा है।

    पाकिस्तान

    Pakistan Cricket Team in T20 World Cup

    इस लिस्ट में अगला नाम पाकिस्तान का आता है। पाकिस्तान ने 2010 में श्रीलंका को हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद पाकिस्तान अब तक इस किताब को नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान ने अब तक कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें 24 मैचों में सफलता प्राप्त की है और 15 मैचों में हार का सामना किया है।

    श्रीलंका

    Shri Lanka Cricket Team in T20 World Cup

    श्रीलंका भी 2014 में विश्व कप जीतने में कामयाब रही है। इसके बाद श्रीलंका टीम टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार पहुंची लेकिन उन्हें हार मिली है। 2010 में श्रीलंका टीम को पाकिस्तान के खिलाफ तो वहीं 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने अब तक तिरालिस मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 27 मैचों में जीत मिली है वहीं 15 मैचों में हार हुई है।