स्वामी प्रसाद मौर्य ने माया पर किया पलटवार, कहा – क्या मायावती सपा की जीत के लिए लड़ी थी उपचुनाव ?

    उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बाद राजनीति बयानबाजी का पारा चढ़ता ही जा रहा है. जहां एक तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने सपा को उपचुनाव मे मिली हार को लेकर तंज कसा था. तो वहीं अब मायावती के वार का सपा के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार कर दिया है.

    मायावती के वार पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार..

    स्वामी प्रसाद ने मायावती की बात का जवाब देते हुए मीडिया से कहा कि इस बात का तर्क तो मायावती ने ही समझा सकती है क्योंकि उन्होंने कहा कि वह गोला गोकर्णनाथ सीट पर चुनाव में खड़ी नहीं हुई फिर भी सपा हार गई है तो क्या आजमगढ़ के उपचुनाव में सपा को जीताने के लिए खड़ी हुई थी. इस बात का अर्थ तो मायावती से ही पूछिए वो ही समझा सकती है.

     

    वहीं जब सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य केजरीवाल के नोटों पर मां लक्ष्मी की तस्वीर छापने वाले बयान पर बात की गई. तब उन्होंने कहा कि केजरीवाल खुद अपने पैरों पर खुल्हाड़ी मार रहे है. अगर किसी एक देवी-देवता की तस्वीर नोट पर छापने लगेंगे तो बाकि के 84 करोड़ देवी देवता कहा जायेंगे.