टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर 12 के मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर इस विश्वकप का सबसे बड़ा उलटफेर किया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी जिसका सीधा फायदा पाकिस्तान को पहुंचा। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब साउथ अफ्रीका किसी बड़े टूर्नामेंट में इस तरह बाहर हुआ हो। वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में ज्यादातर देखा गया है कि साउथ अफ्रीका हमेशा चोक कर जाती है। जीतते-जीतते हारना अब इस टीम की आदत हो चुकी है।
सबसे बड़ी चोकर – साउथ अफ्रीका
दरअसल 6 नवंबर को अपने आखिरी ग्रुप मैच में इस वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर दिखा दिया कि उनसे बड़ा चोकर कोई नहीं है। एसोसिएट देश नीदरलैंड्स ने शायद साउथ अफ्रीका की टीम को इतिहास की सबसे करारी शिकस्त दी जिसे भुला पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 158 रन बनाकर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना पायी और इस तरह विश्वकप से बाहर हो गयी। दक्षिण अफ्रीका की हार का सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ जिसने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
साउथ अफ्रीका ने अब तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता। इतना ही नहीं, वे कभी फाइनल में भी नहीं पहुंचे। जीत की दहलीज़ पर आते ही मैच हार जाना साउथ अफ्रीका की पुरानी आदतों में से एक है। 1992 वनडे वर्ल्डकप सेमीफाइनल, 1996 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल, 1999 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2003 वनडे वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज, 2007 टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज, 2009 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2010 टी-20 वर्ल्ड कप ग्रुप स्टेज, 2011 वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल, 2014 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2015 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप का इतिहास इस बार भी दोहराया गया और साउथ अफ्रीका बाहर हो गया।