राजीव गांधी फाउंडेशन का लाइसेंस हुआ रद्द, जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें 23 अक्टूबर दिन रविवार को केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गांधी परिवार से जुड़े एक गैर सरकारी संगठन पर कार्रवाई की है।
सूत्रों की मानें तो MHA ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर कार्रवाई करते हुए फॉरेन कन्ट्रीब्यूशन (रेगुलेशन) एक्ट के अंतर्गत इसका लाइसेंस रद्द कर दिया है।
राजीव गांधी फाउंडेशन
आपको बता दें आज से 31 साल पहले सन 1991 में राजीव गांधी फाउंडेशन की स्थापना की गई थी, जिसका मकसद बताया गया था की ये संगठन राजीव गांधी के विजन की सरकार करेगा।
अपने इस मकसद की ओर कार्य करते हुए फाउंडेशन ने
साल 1991 से 2009 तक स्वास्थ्य, साक्षरता, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला और बाल विकास, निःशक्तजनों को सहायता, जैसे अन्य क्षेत्रों पे काम किया था। इतना ही नहीं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी RGF की अध्यक्ष हैं एवं ट्रस्टियों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम शामिल है।