राजेंद्र पाल गौतम की जगह लेंगे पटेल नगर से एमएलए राजकुमार आनंद, दिल्ली कैबिनेट में बनेंगे मंत्री, जानें पूरी खबर

    Table of Contents

    जानें पूरी खबर

    आपको बता दें पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे के बाद दिल्ली कैबिनेट में मंत्री पद रिक्त हो गया था जिसकी पूर्ति के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को राजकुमार आनंद के नाम का प्रस्ताव भेजा था। सत्तासीन केजरीवाल के इस प्रस्ताव पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मोहर लगा दी है।

    हिंदू देवी देवताओं पर की थी विवादी टिप्पणी

    आपको बता दें 5 अक्टूबर को एक कार्यक्रम संबोधन के दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित प्रतिज्ञाएं लेने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद विपक्ष ने इनको जमकर घेरा था और अंत में इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

     

    राजकुमार आनंद ही क्यूं

    अगर बात करें राजकुमार आनंद की तो आपको बता दें वे 2012 में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। सिर्फ यही नहीं इनकी पत्नी बीना आनंद भी पटेल नगर से AAP विधायक रह चुकी हैं। ऐसे में राजकुमार आनंद को मंत्री बना के केजरीवाल ये साफ कर देना चाहते हैं की उनकी पार्टी जमीनी स्तर से जुड़े व्यक्ति को महत्व देना चाहती है।