मोरबी ब्रिज हादसे पर भावुक दिखे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, देखें पूरा वीडियो

    Table of Contents

    जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा बयान

     

    गुजरात में बनासकांठा जिले के थराडी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जब मोरबी ब्रिज हादसे का जिक्र हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो उठे।
    दरअसल थराडी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मोरबी हादसा बेहद भयंकर है। यह बहुत पीड़ादायक है।
    संबोधन में आगे उन्होंने बताया की हादसे के बाद से मेरा मन बहुत व्यथित है।
    इतना ही नहीं कुछ देर शांत रहने के बाद आगे अपने संबोधन में उन्होंने कहा सामने दुविधा थी कि इस कार्यक्रम को करूं या नही, लेकिन यह विकास का काम है। आपके प्रेम, सेवा भाव व मेरे कर्तव्य के कारण मैंने कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।

     

     

    मोरबी ब्रिज हादसा

     

    आपको बता दें कि गुजरात के मोरबी जिले में माछू नदी में रविवार शाम झूला पुल गिरने से अब तक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। पुल गिरने का कारण, पुल पर उपस्थित अधिक संख्या में लोग बताए जा रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले 7 महीनों से ये पुल मरम्मत के लिए बंद था जिसे मरम्मत कर 3 दिन पहले ही लोगों के लिए खोला गया था।