आखिर क्यों अस्पताल में भर्ती हुए NCP प्रमुख शरद पवार, जानें पूरी खबर

    Table of Contents

    जानें पूरा मामला

     

    आपको बता दें NCP के महासचिव शिवाजीराव गर्जे ने जानकारी देते हुए बताया है की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को सोमवार सुबह स्वास्थ्य समस्याओं के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल महासचिव गर्जे ने बताया कि पवार को बेचैनी महसूस हुई इसके बाद उन्हें उनके डॉक्टर की सलाह पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    82 वर्षीय शरद पवार को चिकित्सकीय सलाह के अनुसार तीन दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा और दो नवंबर को छुट्टी मिलने की संभावना है। जिसके बाद वे 3 नवंबर से शुरू होने वाली पार्टी बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक दो दिन तक चलेगी।

    पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार

    आपको बता दें शरद पवार महाराष्ट्र के प्रमुख नेताओं में से एक हैं, इतना ही नहीं वे केंद्रीय मंत्रिमंडल में रक्षामंत्री व कृषि मंत्री के पद पर भी रह चुके हैं साथ ही वे 3 बार महाराष्ट्र के मुखमंत्री पद पर आसीन रह चुके हैं।