भारत की आंतरिक सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया बड़ा बयान, बोले अगले 25 साल में अमृत पीठ का करेंगे निर्माण

    Table of Contents

    जानें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा बयान

    आपको बता दें भारत के आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राज्यों के गृह मंत्रियों से संवाद के दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा आने वाले 25 साल ‘अमृत पीठ’ के निर्माण के लिए होंगे।
    बयान में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा आने वाले 25 वर्ष भारत में एक अमृत पीढ़ी के निर्माण में सहयोग करेगा। इस काल की अमृत पीढ़ी ‘पंच प्राणों’ के संकल्पों को धारण करके निर्मित होगी।
    पंच प्राणों का विवरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ये कुछ इस प्रकार हैं
    1- विकसित भारत का निर्माण
    2- गुलामी की हर सोच से मुक्ति
    3- विरासत पर गर्व
    4- एकता और एकजुटता
    5- नागरिक कर्तव्य

    अमित शाह संग 8 राज्यों के मुख्यमंत्री रहे उपस्थित

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में आठ राज्यों के मुख्यमंत्री और 16 राज्यों के गृह मंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में एकत्रित हुए एवं इसमें पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।