पीलीभीत की ज़मीन से बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे सांसद वरूण गांधी, युवाओं की उठाई आवाज..

    बीजेपी सांसद वरूण गांधी अपनी ही पार्टी की नीतियों के खिलाफ लोगों की आवाज बनकर गरजते हुए अकसर नजर आते है. बेराजगारी के मुद्दे पर वरूण गांधी लगातार अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते रहते है. इसी कड़ी में एक बार फिर से वरूण गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है. पीलीभीत के बलखेड़ा ब्लॉक में जनसभा को संबोधित करते हुए PET परीक्षा को लेकर कहा कि बच्चों ने पढ़ाई करके परिक्षा की तैयारी लेकिन बाढ़ आने पर सरकार ने अच्छे इंतजाम नहीं किए जिसकी वजह से देश में 35 लाख में से 16 लाख बच्चों को परिक्षा देने का मौका नहीं मिला.

    बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी के पीलीभीत से सांसद वरूण गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में ज्यादतर संविदा पर नौकरियां दी गई है. संविदा वालो को काम करने के बाद चंद पैसे देकर मक्खी की तरह निकालकर छोड़ दिया जाता है. वरूण गांधी ने पीलीभीत में दिशा की बैठक को संबोधित करते अपनी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया और जोर-शोर से बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. वहीं ये कोई पहली बार नहीं था जब वरूण गांधी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ बोले है.