मोरबी ब्रिज हादसे में इस बीजेपी विधायक ने खोए परिवार के 12 सदस्य, जानें पूरी खबर

    Table of Contents

    बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया का बयान

     

    आपको बता दें बीते दिन हुए मोरबी ब्रिज हादसे में 150 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। इस दर्दनाक हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया के परिवार के बारह सदस्यों की भी मौत हो गई है।
    कल्याणजी कुंदरिया ने इस घटना का जिक्र करते हुए बताया की “मैंने दुर्घटना में अपने बहन के परिवार के 12 सदस्यों को खो दिया है, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं”
    साथ ही जब उनसे पूंछा गया इस दुर्घटना का मुख्य आरोपी कौन है तब मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा यह पता लगाने के लिए एक जांच की जाएगी कि यह त्रासदी कैसे सामने आई। जिम्मेदार पाए जाने वालों को दंडित किया जाएगा।

    मोरबी ब्रिज

    आगे बात करें इस पुल की इतिहास की तो गुजरात के मच्छु नदी पर स्थित इस पुल का निर्माण सदियों पहले ब्रिटिश काल में किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक एक सप्ताह पहले ही सस्पेंशन ब्रिज के नाम से चर्चित इस पुल की मरम्मत की गई थी. जांच में बताया जा रहा है की घटना से पहले इस पुल पर मौजूद लोगों की संख्या 500 तक थी, और यही मुख्य कारण बनी इस दुर्घटना की।

    आप इस दुर्घटना के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं प्रशासन या फिर वहां उछल कूद करते शरारती युवकों को?
    कॉमेंट कर हमें जरूर बताएं।