तीन वर्षों बाद मोदी – जिनपिंग की मुलाकात, देखें वायरल वीडियो

     

    जानें क्या है पूरा मामला

     

    आपको बता दें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय G20 की बैठक में शामिल होने इंडोनेशिया की बाली गए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व के कई प्रख्यात नेता जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक आदि से दुआ सलाम करता देखा गया, लेकिन कल जब बैठक के बाद रात्रिभोज के दौरान नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक दूसरे से दुआ सलाम किया तो लोग आश्चर्य से भर गए दरअसल डोकलाम विवाद के बाद ये पहली बार था जब दोनो नेता एक दूसरे के आमने सामने थे।
    शी जिनपिंग और नरेंद्र मोदी के दुआ सलाम का ये वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर जमकर धूम मचा रहा है।

     

    राजनीतिक विशेषज्ञों की राय

    राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस मुलाकात से दोनो देशों के बीच संबंध में सुधार आने की संभावना है। सिर्फ इतना ही नहीं हो सकता है इस बैठक के बाद हो सकता पिछले दिनों में सीमा पर हुए विवाद का हल भी निकाला जा सके। इतना ही नहीं मोदी और जिनपिंग के बीच अंतिम द्विपक्षीय मुलाकात नवंबर 2019 में मामल्लापुरम (चेन्नई) में हुई थी।