हिमाचल से गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी…

    गुजरात चुनाव के साथ-साथ अब हिमाचल चुनाव में भी सियासत गरमा गई है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी पार्टी अपनी जीत के लिए जी-जान से प्रचार कर रही है. जिसके चलते बीजेपी के बड़े-बड़े नेता हिमाचल प्रदेश का दौरा कर रहे है. रविवार को गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल पहुंचे. जहां उन्होंने हिमाचल की जनता से कई बड़े दावे किए और साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

     

    दरअसल गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल के कांगड़ा के नगरोटा बगवां में एक रैली में पहुंचे. जिसमें उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोल दिया. अमित शाह ने इस रैली में बताया कि जब वह इस रैली में शामिल होने के लिए निकले तो उन्होंने रास्ते में कांग्रेस के एक उम्मीदवार की रैली देखी जिसमे कांग्रेस 10 मुख्य बातों का उल्लेख कर रहे थे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कांग्रेस की बातों पर विश्वास कौन करेगा. सोनिया गांधी और मनमोहन  सिंह 10 सालों तक सत्ता में रहे लेकिन उनकी सरकार में 12 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया. और अब वह एक बार फिर से हिमालक की मासूम जनता को गारंटी दे रहे है.