कर्मचारियों की हड़ताल ने अधिकारियों की बढ़ाई टेंशन
शनिवार देर रात हरियाणा के करनाल में सीएम आवास के बाहर हंगामा हो गया. मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी करनी पड़ी. दरअसल करनाल में सीएम आवास के बाहर सफाई क्रमचारी हड़ताल पर बैठ गए. जिसकी वजह से सीएम आवास के बाहर कूड़े का ढेर लगा हुआ है.
सीएम आवास के बाहर सफाई कर्मचारी और पुलिस अधिकारी आमने-सामने
कर्मचारियों ने प्रशासन को चैतावनी दी है कि उनकी मांगो पर संज्ञान लेने से पहले कोई भी कचड़ा नहीं उठायेगा. लेकिन सीएम मनोहर लाल के करनाल दौरे को लेकर करनाल के एचसीएस अधिकारी प्राइवेट सफाई कर्मचारियों को लेकर सीएम आवास के सामने पड़े कचड़े को उठवाना शुरू कर दिया. जिसके भनक प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को लगी. वो देर रात को ही सीएम आवास के बाहर इकट्ठा हो गए और प्रशासनिक अधिकारियों का विरोध करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी सफाई कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहें. जिसके चलते पुलिस अधिकारी और सफाई कर्मचारी आमने-सामने हो गए और मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करनी पड़ी.