पहली बार निजी कंपनी द्वारा बनाए गए रॉकेट को सफलतापूर्वक किया गया लॉन्च, जानें पूरी खबर

     

    जानें पूरी खबर

    आपको बता दें आज 18 नवंबर को भारत में पहली बार निजी स्पेस कंपनी द्वारा बनाया गया रॉकेट VIKRAM S को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से 18 नवंबर 2022 की सुबह 11.30 बजे अंतरिक्ष में भेजा गया।
    निजी कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस के इस मिशन को प्रारंभ नाम दिया गया। बताया जा रहा है ये मिशानलगभग 70 से 80 प्रतिशत तकनीकी मान्यताओं को दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।

     

     VIKRAM S

    अगर बात करें इस रॉकेट की तो आपको बता दें इस रॉकेट का नाम विश्वप्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक, ISRO के संस्थापक डॉक्टर विक्रम साराभाई के नाम पर दिया गया है। इतना ही नहीं इस रॉकेट वो दो देशी एवं एक विदेशी पेलोड्स भी जा रहे हैं साथ ही यह विश्व का सबसे पहला ऑल कंपोजिट रॉकेट है।