दिवाली पे केंद्रीय कर्मचारियों को मिली केंद्र की सौगात
आपको बता दें केंद्र सरकार ने पांचवे व छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी प्राप्त कर रहे सभी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है। इस वृद्धि के बाद छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 203 फीसदी से बढ़कर 212 फीसदी हो गया है। आपको बता दें डीए की नई दरें 1 जुलाई 2022 से लागू मानी जाएंगी।
इसके अलावा पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को 15 फीसदी बढ़ाकर 396 फीसदी कर दिया गया है. इन कर्मचारियों के लिए भी बढ़ोतरी 1 जुलाई से ही लागू मानी जाएगी।
आपको बता दें महंगाई भत्ता कर्मचारी के पाए जाने वाले बेसिक वेतन पर आधारित किया जाता है।
कुछ समय पहले ही सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन ले रहे कर्मचारियों का डीए व डीआर (महंगाई राहत) सितंबर में 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया था जिसके बाद से ही छठे व पांचवें वेतन आयोग के तहत वेतन या पेंशन ले रहे कर्मचारी समेत पूर्व कर्मचारी डीए बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
पूरे भारत में जहां महंगाई इस समय अपने चरम पर है वहां मोदी सरकार की गिफ्ट की इस सौगात पर आप सबकी क्या राय है, कॉमेंट कर हमें जरूर बताएं।