550 पहुंचा दिल्ली का AQI, देर तक छाई रही धुंध की मोटी परत, निर्माण कार्यों पर लगाई गई रोक, जानें पूरी खबर

    Table of Contents

    550 पहुंचा दिल्ली का AQI

    आपको बता दें दिल्ली की आबोहवा दिन-प्रतिदिन बाद से बदतर होती जा रही है, आज सुबह भी दिल्ली में धूंध की मोटी चादर देखी गई और देखते ही देखते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 550 पहुंच गया।
    हालांकि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को एक संवादाता सम्मेलन में बताया था की आने वाली 1 तारीख से हवा की रफ्तार कम हो जाएगी लिहाजा AQI 400 से अधिक पहुंच सकता हैं।

    बिगड़ती वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

     

    क्या होता है वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)

    आपको बता दें यह एक ऐसा नंबर होता है, जिसकी मदद से हमें मालूम चलता है दैनिक आधार पर वायु की गुणवत्ता का पता लगता है। इसी के मदद से हमें आगे आने वाले समय में प्रदूषण का स्तर भी पता लगता है। हर देश का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) देश में मिलने वाले प्रदूषण कारकों के आधार पर अलग अलग होता है।