सीएम योगी ने जवाहर बाग कांड को किया याद, अखिलेश यादव पर कसा तंज..

    यूपी के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सियासत में बयानबाजी और सभी पार्टियों के बीच वार-प्रहार का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच एक दीवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा हैं. उन्होंने सपा को घेरते हुए अपने संबोधन में जवाहर बाग कांड को याद किया.

    सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज.. 

    दरअसल गुरुवार को सीएम योगी मथुरा पहुंचे. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधत किया. इस संबोधन ने सीएम योगी ने अखिलेश यादव का बिना नाम लिए उनपर तीखे शब्दों का प्रहार किया. इतना ही नहीं सीएम योगी ने मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की जमकर प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि मथुरा में अपने अच्छे कार्यों के लिए लोकप्रिय सांसद हेमा मालिनी ने हाल ही में यहां एक कार्यक्रम किया था जो जवाहर बाग कांड की याद में था.

    इसी के आगे उन्होंने कहा कि क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि आज से 7 साल पहले जब जवाहर बाग कांड हुआ था तब वहां कि हालात कितने खराब थे. लेकिन बीजेपी के संकल्प और अच्छी नीतियों के चलते इस समय जवाहर बाग वृज के रज के साथ जुड़कर सांस्कृति की नई मिसाल बन चुका है.