Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi : चॉकलेट मिल्क शेक रेसिपी

    Table of Contents

    Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi : चॉकलेट मिल्क शेक रेसिपी

    Chocolate Milk Shake Recipe : आज कल के सभी बच्चों को Chocolateइतनी पसंद होती है कि वह Chocolate से बनी हुई हर चीज को हाथों हाथ लेते हैं।जहां आजकल के बच्चे खाने-पीने में इतनी नाक से सिकोड़ते हैं कि मम्मियों को टेंशन होती रहती है कि बच्चों के ऐसा क्या खाने पीने को दें, जिससे वो खुश होकर खा पी लें। वही चॉकलेट का नाम लेते ही बच्चों की स्माइल आ जाती है और मम्मीयों को भी शाम में बच्चों को क्या एनर्जी ड्रिंक दें,इसकी टेंशन खत्म हो जाती है।

    बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं जिन्हें सादा दूध पीने में बहुत परेशानी होती है तो उनकी परेशानी दूर करने के लिए चॉकलेट मिल्कशेक एक बहुत ही इंस्टेंट और कमाल की रेसिपी है जो बच्चों को एनर्जी से भर देती है। उन्हें दूध पिलाने में कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। तो आज हम Chocolate Milk Shake बनाने की रेसिपी जानेंगे। जो बहुत ही आसानी से बनती है और बहुत डिलिशियस भी होती है।

    Chocolate Milk Shake Ingredients

    1.  सर्विंग -दो व्यक्तियों के लिए
    2. दूध -दो कप
    3. कोकोआ पाउडर-दो चम्मच
    4. वैनिला आइस क्रीम- दो स्कूप
    5. पीसी हुई शक्कर-दो टेबल स्पून
    6. चाकलेट शीरप
    7. सर्विंग ग्लास-दो
    8.  आइस-4

    Chocolate Milk Shake Recipe

    1. सबसे पहले हमें मिक्सर ग्राइंडर के जार में दूध ,कोकोआ पाउडर,पिसी हुई शक्कर को डाल कर अच्छे से ग्राइंड कर लेना है।
    2. इसके बाद सर्विंग ग्लास के अंदरूनी हिस्से में चाकलेट सिरप को डाल कर ग्लास को घुमाते हुए डिजाइन जैसे बना लेना है।
    3. क्योंकि जब इसमें चाकलेट मिल्क शेक डाला जाएगा तो ये बहुत सुंदर दिखती है और चाकलेट सिरप का टेस्ट भी काफी चाकलेटी होता है।
    4. इसके बाद हम ग्लास में मिल्क शेक और आइस डालेंगे।लास्ट में वनिला आइसक्रीम से इसकी टापिंग करेंगे।
    5. बच्चों को स्ट्रा लगा कर दीजिए और उन्हें मजे करता देख खुश हो जाइए।
    6. आप चाहें तो इस मिल्क शेक की सजावट चाकलेट बिस्किट के टुकड़े,ड्राईफ्रूट के कतरन से भी कर सकते हैं।

    Keywords: Chocolate Milk Shake Recipe, Chocolate Milk Shake, Chocolate Milk Shake Recipe in Hindi