टी20 विश्वकप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खेमे में छाया मातम, इस गिग्गाज ने दुनिया को कहा अलविदा

    Allen Thomsan Died at the Age of 76: इस समय T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में काफी रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं और यह अपने ही अंदाज में आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं इसी बीच एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज एलन थॉमसन का सोमवार को अचानक निधन हो गया है। उनके भाई ने इस बात की पुष्टि की है और उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत के शोक में डूबा हुआ है।

    गेंदबाज एलन थॉमसन का निधन

    allen-thomsan-died-at-the-age-of-76

    पूर्व तेज गेंदबाज एलन थॉमसन की सोमवार 31 अक्टूबर को मृत्यु हो गई उनकी उम्र 76 वर्ष थी। इस बात की जानकारी उनके भाई द्वारा दी गई है। उनके भाई द्वारा बताया गया कि, कुछ समय पहले वह गिर गए थे और उनकी हिप पर रिप्लेसमेंट सर्जरी भी हुई थी, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी है। इनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। हालांकि उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में कई कारनामे दिखाए है।

    एलन थॉमसन ने वनडे क्रिकेट में इतिहास दर्ज किया है। दरअसल, वह एकदिवसीय क्रिकेट का पहला विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज थे। उन्होंने साल 1971 में 5 जनवरी को इंग्लैंड के जैफ्री बायकॉट का विकेट अपने नाम दर्ज किया था। हालांकि यह उनके करियर का इकलौता वनडे और इकलौता विकेट था। इस मैच के बाद उन्होंने कभी वनडे क्रिकेट नहीं खेला।

    इसके साथ ही उन्होंने अपने डेब्यू और आखिरी वनडे मैच में आठ ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट चटकाया था। इसके अलावा उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम दर्ज की है। इस दौरान उनका इकानॉमी 3.44 का रहा। वहीं 44 फर्स्ट क्लास में उनके नाम 184 विकेट है, जबकि लिस्ट-ए के 7 मैचों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। उनके निधन से उनकी टीम आज काफी दुखी है।