अब्बास अंसारी की बढ़ी मुश्किलें, 14 दिन की और बढ़ सकती है हिरासत..

    अब्बास अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. मनी लॉड्रिंग के केस में फसे अब्बास अंसारी के साथ-साथ अब उनके परिजनों और करीबीयों को भी घेरा जा रहा है. प्रयागराज की अदालत में ED ने अब्बास अंसारी को और 14 दिनों की हिरासत में रखने की अनुमति है. ईडी के मुताबिक कुछ बिंदुओ पर अभी अब्बास से पूछताछ बाकि है जिसके लिए उन्हें 14 दिन की हिरासत में रखना होगा.

     

     

    आपको बता दें कि ईडी ने जानकारी दी है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को पूछताछ के लिए मऊ, गाजीपुर और कई जगाहों पर भी लेकर जाना पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ अब्बास अंसारी की तरफ से अदालत में दो प्रार्थना पत्र भी दिए गए है जिनमें अब्बास ने सुरक्षा की कड़ी सुरक्षा के साथ-साथ यह भी मांग उठाई थी कि पूछताछ केवल उनके अधिवक्ता के सामने ही होना चाहिए. आपको बता दें की प्रयागराज की अदालत ने अब्बास और ईडी की दलीलें सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है.