भाजपा के निर्माणाधीन दफ्तर पर गिरी आप की गाज, निर्माण रोक कर ठोका 5 लाख का जुर्माना

    Table of Contents

    जानें पूरी खबर

     

    राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आप सरकार ने कड़े कदम उठाना शुरू कर दिया है। इस दौरान केजरीवाल सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्माणाधीन कार्यालय पर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करने का आदेश देते हुए 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
    बताया जा रहा है पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने CAQM के आदेश पर चल रहे कार्यालय निर्माण को बंद करने एवं 5 लाख जुर्माना भरने को कहा है।

    550 पहुंचा दिल्ली एक्यूआई

    दरअसल बीते कुछ दिनों से दिल्ली की आबोहवा बद से बदतर होती जा रही है, आज सुबह भी दिल्ली में धुंध की मोटी चादर देखी गई और देखते ही देखते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 550 पहुंच गया। जिसके बाद ही बिगड़ती वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।