Cricket Rules: दोस्तों वैसे तो क्रिकेट में कई सारे नियम है और कई सारे बदलाव की अब तक किए गए हैं, लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा 1 अक्टूबर से कुछ और नए नियमों को शामिल किया गया है, जो कि 1 अक्टूबर से अब लागू हो जाएंगे और सभी मैचों पर इनका असर भी होगा। इन नियमों की लिस्ट में कई नियम शामिल है।
1 अक्टुबर से लागू क्रिकेट के नए नियम
- कैच आउट नियम, यदि बल्लेबाज आउट हो जाता है तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर आएगा चाहे कैच लेने से पहले बल्लेबाज एक दूसरे को क्रॉस कर चुके हो।
- वही मैच के दौरान गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते थे। अब इस नियम को पूरी तरह से रोक दिया गया है कोई भी गेंदबाज वैसा नहीं कर पाएगा और ना ही बोल के साथ छेड़छाड़ कर पाएगा।
- विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को स्ट्राइक लेने के लिए 2 मिनट का वक्त दिया जाएगा, वहीं t20 में 90 सेकेंड का वक्त मिलेगा।
- पिच से बाहर जाने वाली गेंद पर किसी तरह का रंन नहीं दिया जाएगा, यदि कोई बॉल खेलता भी है तो उसे डेड बॉल मानी जाएगी।
- 1 अक्टूबर से यदि कोई क्षेत्ररक्षण जानबूझकर एक अनुचित कार्य करता है, तो क्षेत्ररक्षक के अनुचित व्यवहार के लिए 5 रन का जुर्माना।
- 1 अक्टूबर से मांकडिंग का नियम भी लागू हो जाएगा और अब बल्लेबाजों को इसके अंतर्गत आउट किया जा सकेगा।
- T20 क्रिकेट में स्लो ओवर रेट के लिए पेनल्टी का प्रावधान भी लागू किया गया है। इसे 2023 विश्व कप के बाद वनडे में भी लागू किया जाएगा।
- हाइब्रिड पिच का उपयोग अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ पुरुष टी-20 मैचों के साथ भी किया जा सकेगा।
इन सभी नियम अब 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगे और उस सभी नियम प्रभाव में आ जायेगे।