बैंक प्रबंधक समेत चार लोगों पर 146 करोड़ के गबन का आरोप
आपको बता दें लखनऊ में यूपी कॉपरेटिव बैंक के मुख्यालय के खाते से 146 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। मुख्यालय के खाते से सात अलग अलग खातों में अवैध रूप से ट्रांसफर कर इस बड़े घटाए को अंजाम दिया गया था।
हालांकि साइबर क्राइम के डीआईजी एन कोलांची ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए मुख्यालय पहुंच कर मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी थी। और आज मंगलवार को बैंक प्रबंधक समेत चार को सस्पेंड कर दिया गया है इसके साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच अभी जारी है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें बैंक प्रबंधक के मुताबिक 15 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे के करीब जिला सहकारी बैंकों के खातों से आठ बार में 146 करोड़ रुपए अवैध तरीके से ट्रांसफर हुए थे, जिसमे से 72 करोड़ रुपए खाताधारकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किए गए थे। इसके तुरंत बाद अधिकारियों ने जांच की और जांच में गड़बड़ी दिखने के तुरंत बाद इसकी जानकारी पास के हजरतगंज थाने में दी।